जनपद शिक्षा केंद्र अमरपुर में हुआ टी एल एम प्रर्दशिनी का आयोजन - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

जनपद शिक्षा केंद्र अमरपुर में हुआ टी एल एम प्रर्दशिनी का आयोजन

आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 12 मार्च,राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देश पर दिनांक 11 मार्च को अमरपुर में विकासखंड स्तरीय टी एल एम सहायक शिक्षण सामग्री निर्माण प्रर्दशिनी का आयोजन किया गया जिसमें प्रत्येक जन शिक्षा केंद्र से नौ प्रतिभागी शिक्षकों ने भाग लिया ये टी एल एम सहायक शिक्षण सामग्री हिन्दी गणित एवं विज्ञान/पर्यावरण-अध्ययन विषय के बनाए गए। बढ़िया टी एल एम निर्माणकर्ता शिक्षकों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने पर विशेष प्रशस्ति-पत्र, एवं मोमेंटो प्रदान किए गए तथा सभी प्रतिभागी शिक्षकों को भी सहभागिता प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए। हिन्दी विषय पर प्रथम स्थान नवीन माध्यमिक सारंगढ़, द्वितीय स्थान पर बालक प्राथमिक शाला किसलपुरी एवं तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से प्राथमिक शाला जलेगांव एवं प्राथमिक शाला खजरी ने प्राप्त किया। इसी तरह गणित विषय पर प्रथम स्थान बालक माध्यमिक शाला किसलपुरी, द्वितीय स्थान पर प्राथमिक शाला सलैया तथा तृतीय स्थान पर नवीन माध्यमिक शाला सारंगढ़ का रहा। विज्ञान/पर्यावरण-अध्ययन विषय पर प्रथम स्थान बालक माध्यमिक शाला किसलपुरी द्वितीय स्थान बालक माध्यमिक शाला अमरपुर एवं तृतीय स्थान नवीन माध्यमिक शाला सारंगढ़ ने प्राप्त किया। इस अवसर पर  धोबी सिंह परस्ते जनपद सदस्य, श्रीमती अंजुलता बनवासी सरपंच, युवा मोर्चा अध्यक्ष  शुभांशु चंद्रौल, सूरज यादव,  पवन साण्डया, मीडिया के साथी मो० रफी खान,  लियाकत अली। बी आर सी सी सुबेश किशोर दुबे, बी ए सी रमेश मूलचंदानी, रईस अहमद जै़दी, शेख अमजद, जन शिक्षक अंगद सिंह मरावी, संतोष मिश्रा, शैलेन्द्र सिंगौर, रतन बनवासी, लीलाराम तेकाम, अरूण मार्को, दीपक धुर्वे, उदय तेकाम, एवं वरिष्ठ शिक्षक प्रभात सोनी, रवि बर्मन, डी एल प्रजापति, एवं मधुदीप उपाध्याय, रामा धनगर, संजय तिवारी इत्यादि शिक्षक उपस्थित रहे।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।