सड़क जाम कर किया विरोध अध्यक्ष मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए
जल संकट से जूझ रहे नगर के लोग “नेताओ के मोज"
आई विटनेस न्यूज 24 डिंडोरी, नगर में गहराया जल संकट गर्मी का मौसम शुरू होते ही पानी की बन आई है बात डिंडोरी नगरपरिषद की है जहां लोगो को पर्याप्त मात्रा में पेय जल भी नसीब नहीं हो पा रहा है। कुछ ही घंटे पहले नगर के पुरानी डिंडोरी कंपनी चोक के पास वार्ड वासी सड़क जाम कर धरने पर बैठ गए जिसके चलते घंटों सड़क पर जाम लगा रहा।बताया जा रहा है कि धरने पार बैठे वार्ड वासियों को इन दिन पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है,जिसके चलते निस्तार करना भी वार्ड वासियों को दुस्वार हो गया है।धरने पर बैठे लोगों ने जाम कर नगर परिषद के अध्यक्ष पंकज टेकाम मुर्दाबाद के नारे लगाए बताया जा रहा है कि नगर परिषद सीएमओ और स्थानीय विधायक के अस्वशन के बाद वार्ड वासियों ने जाम खोल दिया है।
विगद कुछ दिनों पूर्व से वार्ड क्रमांक 01 में महीनों जल संकट से जूझ रहे थे, जिसपर नगर परिषद द्वारा व्यकल्पिक व्यवस्था करते हुए टैंकर वार्डो में भेजा था। हलकी उस समय भी टैंकरों से पर्याप्त मात्रा में लोगो को पानी नहीं मिल पा रहा था।
दो टाइम पानी देने का क्यों भूल बैठे वादा ?
पूर्व में जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों द्वारा वार्डो में पर्याप्त मात्रा में दो टाइम जल प्रदाय करने की बात कही गई थी। जिस पर नगर परिषद विफल रही और अपनी नाकामी पर चुप्पी बनाए बैठी है।
कभी भी फुट जाता है पाईप लाइन
विदित हो कि कुछ वार्डो के पाईप लाइन कभी भी फुट जाते जिसका भी नगर परिषद द्वारा टाइम पर सुधार कार्य नहीं किया जाता और हफ्तों वार्ड के लोगो को जल संकट से जूझ ना पड़ता है।सूत्र बताते है कि जिस ठेकेदार के द्वारा पाइप लाइन का काम किया गया है उन ठेकदारों को संबंधित जिम्मेदारी द्वारा साठ गांठ करके अभ्य दान दे दिया गया है। सूत्र यह भी बताते है कि ठेकदारों द्वारा पाईप लाइन मरम्मत के लिए अपनी ही कंपनी के टेक्निशन को गारेंटी के समय अवधि समाप्त होने तक देख रेख के लिए रखा जाना था। साठ गांठ के चलते विभाग के कुछ जिम्मेदारी द्वारा उन्हें मुक्त कर खुद ही इसके केयरटेकर बन गए जिसके चलते क्षेत्र वासियों को आज जल संकट से जूझ ना पड़ रहा है।

