बैहर से अरविन्द चौधरी की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24 बैहर, वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल, एस. टी. ऍफ़ इकाई जबलपुर, टी. एस .ऍफ़ और वन परिक्षेत्र पश्चिम बैहर सामान्य की संयुक्त टीम ने जीवित पेंगोलिन का विक्रय करने वाले गिरोह को धर दबोचा l मुखबिर की सूचना पर संरक्षित वन्य प्राणी पेंगोलिन के विक्रय करने की खबर मिलते ही इन सभी टीमों के कर्मचारियों ने बैहर से मलाजखण्ड मार्ग पर एक टवेरा कार जिसका नंबर MH15EP3712 हैं घेराबंदी कर उसे रोका गया l गाड़ी को चेक करने के बाद उसमे जीवित पेंगोलिन पाया गया जिसके बाद आरोपियों से पूछताछ की गई आरोपियों ने बताया की ये हमने बेचने के लिए रखा था l इस पूरी कार्यवाही में छह आरोपियों को वन विभाग ने पकड़ा जिनके पास से एक टवेरा और दो मोटर साइकिल वाहन जप्त किये गए l
