जिला प्रतिनिधि की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,रविवार 13 मार्च, डिंडोरी, अभी कुछ ही घंटो पहले नगरपरिषद के विरोध में पुरानी डिण्डोरी के वार्ड वासियों ने मोर्चा खोला था फिर चंद घंटो बाद औराई रोड के पास वार्ड नं 3 के वासियों ने नगर परिषद के खिलाफ सड़क पर मोर्चा खोल दिया है बताया जा रहा है कि वार्ड वासियों को पेय जल संकट को लेकर वार्ड वासियों ने वायपास मार्ग पर जाम लगा रखा था वार्ड वासियों ने बताया कि उन्हें वार्ड में पेय जल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है देखा जाए तो अभी गर्मी शुरु ही हुई है और वार्डो में यह हाल है, तो तेज गर्मियों के बीच वार्ड वासियों की क्या स्थिति होगी यह किसी से छिपा नही है।इसके पहले ही कुछ घंटो पहले सुबह के दरमियान कंपनी चोक पर वार्ड वासियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था अब एक बार फिर नगर परिषद की कार्यप्रणाली को लेकर नगर वासियों ने बाईपास मार्ग पर कई घंटो तक जाम लगा रखा था हलकी मौके पर पुलिस ने पहुंच कर मोर्चा सम्हाला लिया और किसी तरह जाम को खुलवा दिया है
