डिन्डोरी सार्वजनिक
दुर्गा उत्सव समिति कॉलोनी में खनूजा कॉलोनी की महिलाओं के द्वारा गरबा नाइट दो
दिवसीय कार्यक्रम आयोजन किया गया था जिसमें बहुत से प्रतिभागियों ने बढ़चढ़कर का
हिस्सा लिया एवं मां की आराधना की जिसमें निर्णायक के रूप में श्रीमती आराधना
पचौरी वरिष्ट शिक्षिका, श्रीमती उमा श्रीवास्तव
संचालक रोजी ब्यूटी पार्लर, कुमारी रिया जायसवाल डांस
प्रशिक्षक, श्री कमलेश यादव
डांस प्रशिक्षक मैं आएगा को अपना अमूल्य
समय देकर कार्यक्रम को सफल बनाया जिसमें प्रतिभागियों को अलग-अलग कैटेगरी में
प्रोत्साहन स्वरूप शील्ड एवं गिफ्ट प्रदान किए गए जिसमें बेस्ट गरबा, बेस्ट डांस स्टेप, बेस्ट मेकअप, बेस्ट ड्रेस अप, एवं उबालाल प्रोफाइल
ओवरऑल परफॉर्मेंस में निम्न प्रतिभागियों को शील्ड एवं गिफ्ट प्रदान किए गए कुमारी
हर्षिता विश्वकर्मा, खुशी नामदेव, श्रीमती दीपा राजपूत,
श्रीमती शिल्पा
साहू,श्री ज्योति चौकसे,श्रीमती आराध्या तिवारी,
कुमारी ध्रुवी
प्रश्नावली, हिमाक्षी मार्को, श्री तिवारी, श्रीमती अलका राजपूत, पलक बर्मन, श्रीमती सुमन बर्मन
मनप्रीत कौर एवं पांडाल ग्राउंड की स्वच्छता के लिए श्री सतीश यादव को विशेष
पुरस्कार प्रदान किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजक मंडली में मुख्य
रूप से श्रीमती उर्मिला राय श्रीमती वंदना विश्वकर्मा, श्रीमती ममता यादव, ममता श्रीवास, ऋतू श्रीवास, श्रीमती अनीता उपाध्याय,
श्रीमती विनीता
तिवारी, दीपा पटेल , संगीता बर्मन, रजनी श्रीवास, एवं श्रीमती आशा नामदेव की सराहनीय भूमिका रही पुरुष्कार
नर्मदा पुस्तक भंडार के सौजन्य से एवं साजसज्जा तुषार इवेंट्स के द्वारा किया गया
समिति सभी का धन्यवाद करती है
गणेश पांडेय आई विटनेस न्यूज़ 24 रविवार 22 अक्टूबर