प्रथम सत्र में 1183 एवं द्वितीय सत्र में 1174 परीक्षार्थी हुए शामिल प्रथम सत्र में 409 एवं द्वितीय सत्र में 418 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
डिंडोरी मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा
प्रारभिक परीक्षा-2023 का आयोजन जिला मुख्यालय पर 17 दिसम्बर 2023 को किया गया।
जिला मुख्यालय के पांच परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाएं दो पारियों में आयोजित की
गई। परीक्षा संबंधी जानकारी देते हुए एमपीपीएससी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व,डिंडौरी श्री रामबाबू देवांगन ने बताया कि परीक्षा केन्द्र क्रमांक 47/1
शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय डिंडौरी, 47/2 शासकीय पॉलिटेक्निक
महाविद्यालय डिंडौरी, 47/3 शासकीय आईटीआई डिंडौरी, 47/4 शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिंडौरी एवं 47/5 शासकीय
चन्द्रविजय महाविद्यालय डिंडौरी में परीक्षा आयोजित किया गया। सभी केन्द्रों पर
परीक्षा शांतिपूर्ण संचालित हुई निरीक्षण दल द्वारा परीक्षा के समय समस्त परीक्षा
केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया गया। परीक्षा में कोई भी नकल प्रकरण दर्ज नहीं
हुआ। परीक्षा केन्द्रों का मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग इन्दौर द्वारा नियुक्त किए गए
संभागीय पर्यवेक्षक सेवानिवृत्त आईएएस श्री कृष्णमोहन गौतम द्वारा लगातारपरीक्षा
का जायजा लिया गया।
दो सत्रों में आयोजित हुई परीक्षा
एमपीपीएससी की परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की गई। प्रथम पाली में प्रातः 10
बजे से 12 बजे तक दोपहर की पाली में परीक्षा 2.15 से 4.15 तक आयोजित की गई।परीक्षा
में कुल 1592परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिसमें प्रथम सत्र में
1183 परीक्षार्थी उपस्थित हुए एवं 409 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार
द्वितीय सत्र में 1174 परीक्षार्थी उपस्थित हुए एवं 418 परीक्षार्थी अनुपस्थित
रहे।