ग्राम पंचायत हिनौता के पोषक ग्राम देवरा माल में पंचायत भवन में रविवार को
मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन की तरफ़ से महिलाओ के वित्तीय साक्षरता के लिए ई
पाठशाला लगाई गई। ई पाठशाला में कलेक्टर विकास मिश्रा ,जिला पंचायत सी ई ओ विमलेश सिंह,अग्रणी बैंक से रवि शंकर
ने दीदियों को बैंक में खाता संचालन की जानकारी दी।
कलेक्टर बोले पुरुषों पर निर्भर न रहे महिलाए ,खुद आगे आए
दीदियों की ई पाठशाला में कलेक्टर विकास मिश्रा ने गांव की दीदियों को संबोधित
करते हुए कहा कि जमाना बदल रहा है।आप अपनी ताकत को समझो ,पिता ,पति पुत्र पर निर्भर न रहो।जब आप खेत में,घर में काम कर सकती हो तो आप लोग कुछ भी कर सकती है। सरकार महिलाओ के आर्थिक
उत्थान के लिए योजनाएं संचालित कर रही है। गौ पालन,बच्चो के गणवेश सिलाई,मशालो उत्पादन की छोटी छोटी यूनिट लगाएंगे आप उत्पादन करिए सरकार खरीदेंगी और
संस्थानों में उपलब्ध करवाएगी। जिससे आपको आर्थिक लाभ होगा।समाज ,घर में इज्जत मिलेगी।इसलिए साक्षरता के साथ साथ इस डिजिटल युग में बैंक संचालन
की जानकारी होना चाहिए। सामाजिक में फैली कुरीतियों के प्रति जानकारी देकर जाग्रत
करने का प्रयास किया । किसी को अपने खाते और यू पी आई से संबंधित जानकारी न दे दीदियों
की ई पाठशाला को संबोधित करते हुए अग्रणी बैंक से रवि शंकर ने बताया कि बैंक में खाता
खोलने में किसी प्रकार का पैसा नही लिया जाता है।किस तरह का खाता खोलना है वो आपको
तय करना है। बैंक प्रबंधन का आपका सुविधाएं उपलब्ध करवाना है।किसी भी प्रकार का
फ्राड काल आपके मोबाइल में आता है बैंक से संबंधित या फिर यू पी आई एवं बैंक
पासबुक, एटीएम एवं आधार कार्ड से संबंधित ओटीपी आदि की जानकारी
मांगने पर किसी को न बताएं। नही तो आपके साथ फ्राड हो सकता है। आपके बैंक खाते से पैसे
जा सकते है। सुकन्या योजना जन्म से 10 वर्ष के बालिकाओं के लिए 250 रूपये से लेकर
अधिक से अधिक 1 लाख 50 हजार रूपये तक एक वर्ष में जमा किये जा सकते हैं। 21 वर्ष
की आयु पूर्ण करने पर बालिका को डाक खाने में जमा राशि वापस एकमुश्त ब्याज सहित
प्रदाय कर दिया जाता है यह शासन की बच्चियों के प्रति अच्छी पहल है। पीएम सुरक्षा
बीमा योजना में एक वर्ष के लिए फार्म सहित 20 रूपये बैंक में जमा कर 2 लाख का केवल
दुर्घटना मृत्यू बीमा 18 वर्ष से 70 वर्ष तक आयु के व्यक्ति इस बीमा का लाभ ले
सकते हैं। इसी प्रकार पीएम जीवन ज्योति योजना में 426 रूपये फार्म सहित भरकर 2 लाख
की बीमा करा सकते हैं जिसमें दुर्घटना एवं सामान्य मृत्यू होने पर आपको बैंक द्वारा
प्रदाय किया जाएगा। पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना किसी भी बैंक से लाभ लिया जा सकता
है। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ सुश्री विमलेश सिंह, प्रबंधक ग्रामीण आजीविका मिशन श्रीमती मीना परते, सरपंच प्रेम सिंह धुर्वे, सचिव सजन दास बशेष, उपसरपंच श्रीमती स्नेहलता ठाकुर, रोजगार सहायक रत्नेश बर्मन, प्रवीण बर्मन, कमलेश, दिवारू बनवासी एवं समूह
की दीदीयां सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे। अंत में कलेक्टर विकास मिश्रा ने नमामि देवी ठाकुर केजी 2 किंडर
गार्डन पब्लिक स्कूल की छात्रा को कलेक्टर बनाकर गाडी में बैठाकर ग्राम देवरा माल
का भ्रमण कराया, और बच्ची ने कलेक्टर को धन्यवाद देकर हाथ
मिलाया।