ईश्वर दुबे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 23 दिसम्बर,डिण्डौरी जिलान्तर्गत विकास खंड डिण्डौरी के ग्राम अझवार में रामवती पति टंकेश्वर उरैती ने जननी सुरक्षा योजना का लाभ ना मिलने की शिकायत दर्ज कराई है। इसके पूर्व में लालवती पति डुमारी सिंह ने जननी सुरक्षा योजना का लाभ प्रसव के तीन साल बाद तक नहीं मिल पाने की शिकायत दर्ज कराई थी। रामवती पति टंकेश्वर उरैती ने दिनाँक 10/12/2024को शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायत कर्ता रामवती उरैती द्वारा बताया गया कि प्रसूति दिनांक 2/4/2024को जिला चिकित्सालय डिण्डौरी में हुई थी और जननी सुरक्षा योजना की राशि नहीं आई है। जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार इस तरह की शिकायतों का होना, स्वास्थ्य विभाग के साथ ही मैदानी अमले की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़ा करता है जो कि अपना काम ठीक तरह से नहीं कर रहे हैं जिससे लोगों को स्वास्थ्य और स्वास्थ्य से संबंधित योजनाओं का समय परऔर सही लाभ नहीं मिल पा रहा है। और लोग परेशान हो कर काफी ईधर उधर चक्कर काटने के बाद सीएम हेल्प लाइन में शिकायत करने मजबूर हो रहे हैं। गांव में दो अन्य महिलाओं ने भी इस योजना का लाभ मिलने में हो रही देरी के बारे बताया।