आई विटनेस न्यूज 24 डिंडोरी गुरुवार 24 फरवरी 2022, डिंडोरी जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय पर आश्वासन परियोजना के अंतर्गत 100 दिन 100 जिले जनजाति जिले में कोविड-19 ACF के लिए संयुक्त अभियान के तहत टीम का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ।
प्रशिक्षण का शुभारंभ संभाग समन्वयक प्रेम प्रकाश डामोर ने किया। जिसमे नरेंद्र सर, अमर अली, डॉ. दीक्षा मेम, कुंदन सर व् तुलसी कुशवाह सर द्वारा मार्गदर्शित किया गया तथा कर्यप्रणाली को विस्तार में समझाया। इस प्रशिक्षण में डिंडोरी जिले से डीटीओ डॉक्टर मनोज उरेती का पूर्ण योगदान रहा।
प्रशिक्षण में समस्त साथियों ने टीबी मरीजों की खोज एवं कोविड संक्रमण की रोकथाम, ग्राम की सामान्य जानकारी, टीवी वेन रजिस्टर, माइक्रो प्लान, कोबो ऐप्प आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के अंत में जिला पर्यवेक्षक मनोज उरेती व् विनय श्रीवास्तव द्वारा पिरामल के समस्त वरिष्ठजनों व् डीटीओ सर का आभार व्यक्त किया गया।
