नर्मदा नदी उफान पर जोगी टिकरिया पुल के ऊपर से पानी आवागमन पूरी तरह बाधित, हाई अलर्ट जारी - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

नर्मदा नदी उफान पर जोगी टिकरिया पुल के ऊपर से पानी आवागमन पूरी तरह बाधित, हाई अलर्ट जारी

ब्रेकिंग न्यूज़

गणेश पांडेय की रिपोर्ट आई विटनेस न्यूज़ 24   गुरुवार 3 अगस्त

डिंडोरी। जिले में हो रही अधिक वर्षा होने के कारण चारों तरफ़ नदियां उफान पर हैं। जिसके कारण जगह जगह आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया है। बाढ़ देखने वालों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। प्रशासन द्वारा आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। कलेक्टर विकास मिश्रा ने जिले में हो रही अधिक वर्षा को मद्देनजर नजर रखते हुए आज प्रातः नर्मदा नदी पुल नगर परिषद डिंडोरी, जोगी टिकरिया पुल और खरमेर नदी में आई बाढ़ की स्थिति का मुआयना किया। उन्होंने बाढ़ आपदा नियंत्रण दल को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए है, साथ ही तैराकी दल और संबंधित स्टाफ को भी ड्यूटी पर तैनात रहने को कहा है। कलेक्टर ने जिले के सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र एवं पुल के ऊपर पानी रहने की स्थिति में आवागमन पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश भी दिए हैं। नर्मदा नदी उफान पर जोगी टिकरिया पुल के ऊपर से पानी होने के कारण आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है , प्रशासन द्वारा हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है ।