शहपुरा विकासखंड अंतर्गत
ग्राम मानिकपुर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शंकरगंज मोहल्ला मानिकपुर दुर्गा
उत्सव समिति के तत्वाधान में विशाल देवी जागरण कार्यक्रम आयोजन किया गया समिति
द्वारा बताया गया कि लगातार वर्षों से इस प्रांगण में माता रानी की प्रतिमा को स्थापित
कर देवी जागरण का कार्यक्रम यहां करवाया जाता है जिसके चलते इस वर्ष भी भव्य देवी
जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जबलपुर के कलाकार भजन प्रवक सत्येंद्र
असाटी के द्वारा एक से बढ़कर एक माता रानी के अनेक जस और भजनों की प्रस्तुति अपने
मधुर आवाज के साथ बिखरा वही बड़े हर्षोल्लास और मौज मस्ती के साथ माता रानी के
जगराता मैं अपनी हाजिरी लगाई और जमकर नृत्य किया, भजन प्रवक सत्येंद्र असाटी ने अपने प्रसिद्ध
भजनों में मुख्य भजन जय गणेश जय देवा के साथ, मेरे भारत का बच्चा बच्चा जय जय श्री राम बोलेगा, मां तू कितनी
अच्छी है, काली काली अमावस
की रात में मैया निकले हैं,
काल भैरव के साथ
में, ओ काली काली
महाकाली, आदि अनेक धार्मिक
भजनों की मनमोहन प्रस्तुति को पेश कर लोगों को भाव विभोर कर दिया देवी जागरण
कार्यक्रम में अनेक लोगों ने इस जागरण कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दी।

Home
Unlabelled
शंकरगंज मोहल्ला मानिकपुर में दुर्गा उत्सव समिति के आयोजन में उमड़ा जनसैलाब
शंकरगंज मोहल्ला मानिकपुर में दुर्गा उत्सव समिति के आयोजन में उमड़ा जनसैलाब
Share This
About Editor In Chief
Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।