ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,रविवार 4 मई,डिंडौरी जिले में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। भाजपा पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष और उप सरपंच दशरथ राठौर की पत्नी संगीता राठौर (22) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। संगीता का शव उनके घर में फांसी पर लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही महिला के मायके पक्ष के परिजन मौके पर पहुंचे और हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
परिजनों का आरोप है कि मृतिका की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप दिया गया है। उन्होंने दावा किया कि शादी के बाद से ही बेटी को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। गुस्साए परिजनों ने दशरथ राठौर की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की। मौके की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस ने स्थिति को काबू में करते हुए दशरथ राठौर को हिरासत में ले लिया है।
जिला अस्पताल में जब संगीता का पोस्टमार्टम किया जा रहा था, तब भी परिजनों ने वहां हंगामा किया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अस्पताल परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह और स्थानीय विधायक ओमकार मरकाम ने पहुंचकर परिजनों को शांत कराया और निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया।
पुलिस का कहना है कि मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया गया है। संगीता की शादी तीन साल पहले समनापुर थाना क्षेत्र के देवलपुर गांव से हुई थी। दशरथ राठौर सरहरी बिछिया निवासी हैं और डिंडौरी के वार्ड क्रमांक 12 में प्रिंटिंग प्रेस और मूर्तिकला का कार्य करते हैं।
फिलहाल मामले की जांच जारी है।