आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 1 सितम्बर,जबलपुर-अमरकंटक हाईवे पर सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें अर्चना ट्रेवल्स की बस, एक पिकअप और हरिभूमि अखबार का वाहन आपस में टकरा गए। यह दुर्घटना डुंगरिया गांव के पास हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि अर्चना ट्रेवल्स की बस अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गई, जबकि हरिभूमि अखबार वाहन पलट गया। इस हादसे में तीनो वाहनों में सवार कई यात्री घायल हो गए।
घटनास्थल से गुजर रहे एक जागरूक नागरिक अखिलेश सोनी ने तुरंत 108 पर डायल कर एम्बुलेंस को सूचित किया। हालांकि, खबर लिखे जाने तक 108 मौके पर नहीं पहुंची थी। इसके बाद अखिलेश सोनी ने अपनी सूझबूझ से एक सरकारी वाहन रुकवाकर कुछ गंभीर रूप से घायल यात्रियों को डिण्डोरी के अस्पताल भेजा।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचा और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की और साथ ही दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है। फिलहाल, घायलों की संख्या और उनकी स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी का इंतजार है।