आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 21 अगस्त, मध्यप्रदेश शासन के जनजातीय कार्य विभाग ने डिंडोरी जिले में शिक्षकों और कर्मचारियों के 1055 तबादला आदेशों को रद्द कर दिया है। विभाग ने इसे स्थानांतरण नीति 2025 का उल्लंघन बताते हुए तत्काल प्रभाव से निरस्त करने का आदेश जारी किया है।
कौन-कौन से तबादले हुए रद्द
478 शिक्षक (प्राथमिक श्रेणी) – 17 जून 2025 को जारी आदेश क्रमांक 478 को रद्द।
12 उच्च माध्यमिक शिक्षक (द्वितीय श्रेणी) – 17 जून 2025 को जारी आदेश क्रमांक 479 को रद्द।
438 शिक्षक-कर्मचारी – 3 जुलाई 2025 को जारी आदेश क्रमांक 604, 605 व 606 को रद्द।
139 छात्रावास अधीक्षक – 11 जुलाई 2025 को जारी आदेश क्रमांक 740 को रद्द।
विभाग ने स्पष्ट किया कि ये आदेश जिला स्तर पर प्रदत्त अधिकारों से बाहर जाकर जारी किए गए थे। अब नई कार्यवाही नियमानुसार की जाएगी।
आदेश में यह भी उल्लेख है कि इस विषय पर दायर याचिकाओं पर माननीय उच्च न्यायालय का अंतिम निर्णय मान्य होगा।


