ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 21 अगस्त,प्रांतीय महिला स्वसहायता समूह महा संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रैली निकालकर विधायक ओमकार मरकाम और जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते को ज्ञापन सौंपा है
बताया गया कि चार माह से एम डी एम की राशि और चार माह से सांझा चूल्हा की राशि अभी तक नहीं मिली है और एक माह का खाद्यान्न प्राप्त नहीं हुआ डिंडोरी जिला के सभी ब्लॉकों के साथ स्वसहायता समूह मध्यान भोजन संचालन समूह को अब आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है स्वसहायता समूह को दुकानदार अब सामग्री देने से मना कर रहे हैं क्योंकि सही समय पर राशि ना मिलने के कारण स्वयं सहायता समूह कर्जदार हो गए हैं विधायक ओम कार सिंह मरकाम और जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते से मांग किए हैं कई महीनो से रुकी हुई राशि दिलाए जाने की गुहार लगाई है। हालांकि इस संबंध में निराकरण जल्द करने का आश्वासन दिया है जिसमें जिले भर से आए स्वसहायता समूह की सैकड़ों महिलाएं पहुंचे।