आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 21 अगस्त,कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में 20 अगस्त 2025 को कलेक्ट्रेट सभागार में खनिज एवं वन विभाग की जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह, अपर कलेक्टर जेपी यादव, डीएफओ पुनीत सोनकर, एसडीएम शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा, एसडीएम बजाग रामबाबू देवांगन, एसडीओ फॉरेस्ट सुनील, एसडीओपी सतीश द्विवेदी, खनिज विभाग से अशोक नागले, परिवहन विभाग से सुरेन्द्र सिंह गौतम, म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शहडोल एके दुबे, समस्त जनपद सीईओ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने बैठक में निर्देश दिए कि जिले में मानसून अवधि 15 जून से 30 सितंबर 2025 तक खदानों एवं नदी-नालों से रेत के खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लागू है। इस अवधि में अवैध खनन की रोकथाम के लिए खनिज, राजस्व, पुलिस एवं वन विभाग का संयुक्त दल सक्रिय रूप से अभियान चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि जिले में खनिजों का अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण रोकने हेतु आपसी समन्वय के साथ त्वरित कार्रवाई की जाए, ताकि अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित हो सके।