आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 22 अगस्त,शहपुरा नगर में अव्यवस्थित वाहन पार्किंग और अघोषित टैक्सी स्टैंड की वजह से आम नागरिकों व राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
साहू मोहल्ला रोड पर टैक्सी वाहनों की कतार लग जाने से लोगों का चलना-फिरना मुश्किल हो गया है। स्थानीय निवासी धर्मेंद्र साहू ने बताया कि गाड़ियों के खड़े होने से सड़क पर जाम की स्थिति बनती है। इस संबंध में कई बार पुलिस में शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
इसी तरह मुख्य मार्ग नाका से ब्लॉक ऑफिस तक सड़क किनारे खड़े वाहनों से यातायात बार-बार बाधित होता है। राहगीरों को जाम में फंसना पड़ता है और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।वहीं, उमरिया नाका पर खड़ी होने वाली यात्री बसों से भी यातायात व्यवस्था चरमराई हुई है। बड़े वाहनों की वजह से अन्य वाहनों का आवागमन प्रभावित हो रहा है और आसपास के दुकानदारों सहित मोहल्ले वासियों को दिक्कत उठानी पड़ रही है।
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन और पुलिस विभाग से मांग की है कि नगर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए तुरंत ठोस कदम उठाए जाएं। अघोषित टैक्सी व बस स्टैंड को हटाकर वाहनों के लिए निर्धारित पार्किंग स्थल उपलब्ध कराए जाएं। साथ ही, ट्रैफिक पुलिस की नियमित गश्त और कड़ी कार्रवाई से ही नगरवासियों को इस समस्या से निजात मिल सकेगी।