आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 22 अगस्त,सक्षम कार्यक्रम की प्रगति और प्रभावी संचालन की जिम्मेदारी अब जनशिक्षकों के हाथों में होगी। जनशिक्षक कार्यक्रम की गतिविधियों पर नजर रखेंगे, शिक्षकों, मास्टर ट्रेनर्स और अन्य स्टेकहोल्डर्स के साथ समन्वय कर कार्यक्रम को सुचारु रूप से संचालित कराएंगे तथा समीक्षा व प्रतिक्रिया के माध्यम से सुधार सुनिश्चित करेंगे।
इसी क्रम में आज 21 अगस्त 2025 को डिंडौरी जिले के मेंहदवानी विकासखंड में जनजाति कार्य विभाग और मैजिक बस के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय सक्षम कार्यक्रम का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम शैक्षणिक वर्ष 2023 से जनजातीय जिलों में संचालित हो रहा है और अब इसकी जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों को सौंपी जा रही है।
प्रशिक्षण का संचालन विकासखंड शिक्षा अधिकारी एच.एस. मेश्राम और ब्लॉक स्रोत समन्वयक आनंद दुबे के मार्गदर्शन में हुआ। प्रशिक्षण मैजिक बस के मास्टर ट्रेनर संजय गौतम और ब्लॉक प्रबंधक अनुराग दुबे द्वारा दिया गया। इस अवसर पर सक्षम कार्यक्रम जिला प्रबंधक महारन प्रताप सिंह परमार भी उपस्थित रहे।
मॉनिटरिंग प्रक्रिया के तहत जनशिक्षक गूगल लिंक के माध्यम से सत्र अवलोकन कर एसक्यूएमएफ फॉर्म भरकर डिजिटल रिपोर्टिंग करेंगे। संकुल स्तर पर जनशिक्षक, ब्लॉक और जिला स्तर पर प्रशासनिक अधिकारी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करेंगे।

