राजेन्द्र तंतवाय की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 23 अगस्त, जिले के गीधा ग्राम पंचायत में घपले घोटाले की शिकायत लेकर ग्राम पंचायत के उप सरपँच सहित ग्राम पंचों ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार को आवेदन सौपा है,ग्राम पंचायत के सभी पंचों और ग्रामीणों का आरोप है की ग्राम पंचायत में सरपँच सचिव क़ी मनमानी के कारण निर्माण कार्यो में घोटाले किये जा रहे साथ ही मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नही किया जा रहा है। जिसके कारण ग्राम पंच सहित मजदूर परेशान हो रहे है। सरपँच को हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए आवेदन भी सौपा है।