राजेन्द्र तंतवाय की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 23 अगस्त,डिंडोरी में अझवार गांव के हायर सेकेंडरी स्कूल में बड़ा हादसा टल गया है बताया जा रहा है कि मंगलवार को दोपहर एक बजे क्लास रूम की छत का प्लास्टर उखड़ पढ़ रहे बच्चों के सिर पर गिर गया इस हादसे में करीब आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए।स्कूल प्रबन्धन ने बच्चों को इलाज के बाद घर भेज दिया है।हैरत की बात यह है कि इस हादसे की खबर के बाद भी प्रशासन और शिक्षा विभाग के अफसरों ने गांव जाकर स्कूल भवन और बच्चों का हाल जानने की कोशिश नही की।आपको बता दें कि यह स्कूल भवन का निर्माण वर्ष 2008 में कराया गया था इस स्कूल में छठवीं से लेकर बारहवीं तक लगभग पांच सौ बच्चे पढ़ते हैं।इस भवन की जर्जर हालत को देखते हुए एक साल पहले अठारह लाख रुपये मरम्मत के लिए स्वीकृत किये गए थे लेकिन भवन की मरम्मत कागजों में हो गई कई बार आरोप भी लगे है कि स्कूल मरम्मत के नाम पर अधिकारियों और ठेकेदारों ने राशि का बंदरबांट कर लिया है। आपको जानकार हैरानी होगी कि इस गांव में सरकार ने करोड़ो रूपये का नया स्कूल भवन भी बनाकर खड़ा कर दिया लेकिन यह भवन महज शो पीस साबित हो रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि अगर नए भबन में स्कूल लगा लिया जाता तो हादसा टल जाता लेकिन प्रशासन राजस्थान के झालबाड़ा जैसी घटना का इंतजार कर रहा है।

