आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 23 अगस्त,मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय आदर्श महाविद्यालय शहपुरा में भारतीय ज्ञान परंपरा विषय के अंतर्गत “वसुधैव कुटुंबकम” पर एक व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ. स्वीटी यादव के मार्गदर्शन तथा भारतीय ज्ञान परंपरा के प्रभारी डॉ. अनिल झारिया के संयोजन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. प्रदीप तिवारी ने विश्व बंधुत्व, सनातन धर्म एवं ज्ञान की परंपराओं पर प्रकाश डालते हुए विविध नैतिक स्लोगन प्रस्तुत किए, जिनसे छात्र-छात्राएं मंत्रमुग्ध हो उठे। अन्य वक्ताओं ने भी “वसुधैव कुटुंबकम” विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों से ओतप्रोत जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सभी वॉलिंटियर्स एवं उपस्थित छात्र-छात्राओं ने “वसुधैव कुटुंबकम” के आदर्शों को अपने जीवन में आचरण रूप में उतारने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
मध्य प्रदेश शासन की यह पहल विद्यार्थियों में नैतिक विकास, अनुशासन तथा गुरु-शिष्य परंपरा को आत्मसात कर भारतवर्ष को विश्व गुरु बनाने की दिशा में सराहनीय कदम सिद्ध हो रही है।

