जिला जेल में कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

जिला जेल में कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 23 अगस्त,जिला जेल में बंद एक सजा याफ़्ता कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान पवन धुर्वे (उम्र लगभग 40 वर्ष), निवासी बुध गांव, थाना गाड़ासरई के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार पवन धुर्वे को शुक्रवार देर रात अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई। जेल प्रशासन ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल डिंडोरी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जेल के प्रधान आरक्षक श्याम लाल बरकड़े के मुताबिक पवन धुर्वे को अपनी पत्नी की मौत के मामले में धारा 306 और 498 के तहत दोषी करार दिया गया था। जिला न्यायालय ने उसे 5 साल की सजा सुनाई थी और वह 15 फरवरी 2024 से जेल में बंद था।
इधर, परिजनों ने बताया कि आज  अचानक सुबह लगभग 8:30 बजे जेल प्रशासन से पवन धुर्वे की मौत की सूचना मिली। परिवार का आरोप है कि कैदी को समय पर उचित इलाज नहीं दिया गया, जिसके चलते उसकी मौत हुई है।फिलहाल मृतक के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे हैं और उन्होंने जेल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए न्यायिक जांच की मांग की है। घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी का माहौल है।

 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।