ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 25 अगस्त,डिंडोरी जिला कलेक्टर के निर्देशन पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडे के मार्गदर्शन में शासकीय पीएम श्री चंद्रविजय महाविद्यालय डिंडोरी में उमंग उच्च शिक्षा हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गई।
स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसके दुबे के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. ईश्वर चंद्र परणा के द्वारा किया गया।
उन्होंने कार्यक्रम के उद्बोधन में कहा कि परोपकार ही परम धर्म है एवं ईश्वर उपासना है। परोपकार करने से हमें आंतरिक खुशी की प्राप्ति होती है।
इसके पश्चात जिला किशोर स्वास्थ्य नोडल अधिकारी डॉ. जयश्री मरावी ने हेल्दी स्वास्थ्य एवं मानसिक स्वास्थ्य के लक्षण एवं समस्याएं के बारे में सभी को अवगत कराकर शारीरिक स्वास्थ्य के उपचार के बारे में सभी को बताया।
इस दौरान सभी विद्यार्थियों का स्क्रीनिंग किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के उमंग हेल्थ एंड वेलनेस नोडल अधिकारी प्रो. आमीर खान ने बताया स्वास्थ्य के प्रति हर व्यक्ति को जागरूक रहना चाहिए, क्योंकि पूरे जीवन काल में व्यक्ति कभी न कभी बीमार होता है, कही न कही हम सबको स्वास्थ्य सेवाएं कि आवश्यकता होती है। इसलिए स्वास्थ्य से जुड़ी इस कार्यशाला की महत्वता को समझिए और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दे।
उमंग उच्च शिक्षा हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम में जिला किशोर स्वास्थ्य समन्वयक ओम प्रकाश उरैती ने उमंग उच्च शिक्षा हेल्थ एवं वेलनेस कार्यक्रम की गतिविधियों से अवगत कराए तथा उमंग युवा शक्ति मिशन कार्यक्रम 2024 के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।
कार्यक्रम में उपस्थित डॉ धर्मवीर मार्को दंत चिकित्सक ओरल हेल्थ द्वारा नशीले पदार्थों से दूर रहने की सलाह दी गई।
वही, डॉ मिनी मोर्वी नेत्र रोग विशेषज्ञ के द्वारा आंख से जुड़ी बीमारियों से अवगत कराया तथा इनके लक्षणों की जानकारी दी और साथ में नेत्र रोगियों छात्र-छात्राओं का परीक्षण भी किया गया।
परामर्शदाता नविता पटेल ने उमंग स्वास्थ्य क्लीनिक में प्रदान की जाने वाले 14 प्रकार सेवाएं की जानकारी विस्तारपूर्वक दी साथ ही मानसिक स्वास्थ्य अंतर्गत निर्मित मनहित एप की जानकारी दी गयी। साथ ही टेली मानस हेल्पलाइन नंबर 14416 के बारे बताया तथा उमंग हेल्प लाइन नंबर 14425 एवं just ask chat bot के बारे में बताए और वह उपस्थित छात्र छात्राओं को इंस्टॉल करकर उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. मनोज उरैती मेडिकल ऑफिसर एवं नोडल सिकल सेल डॉ ऋषिकेश सिंह, डॉ हर्षवर्धन सिंह आयुष चिकित्सा अधिकारी, सी. एच. ओ. संजय उईके, जानकी चंद्र, पूजा द्विवेदी उक्त कार्यक्रम में डॉ. एस. के., उमंग नोडल अधिकारी आमिर खान,डॉ. आई सी परणा, डॉ देवेन्द्र गवले नेहा पटेल परामर्शदाता, गौरीशंकर बर्मन प्रशिक्षक पूजा बर्मन प्रशांत बनवासी सहित समस्त अन्य स्टाफ मौजूद रहे।