ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 25 अगस्त,मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा 24 जनवरी 2018 को नगर परिषद डिंडोरी को लगभग 32 करोड़ की महात्वाकांक्षी सीवरेज योजना की सौगात दिया था जिसकी समय अवधि 24 माह थी परंतु आज 7 वर्ष पश्चात भी नगर की जनता को ठगा जा रहा है और उनकी मूलभूत सुविधाओं से उन्हें वंचित होते हुए सैकड़ो परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सीवर योजना के अंतर्गत नगर के 15 वार्डो में प्रत्येक घर से सीवर लाइन को जोड़ा जाना था और वार्डो के मुख्य मुख्य केंद्रों पर चेम्बर बनाया जाना था लेकिन वर्तमान स्थिति में ईस कार्य मे जमकर भर्ष्टाचार और अनियमितता दिखाई दे रहा है पहले रायपुर की कम्पनी ने यह काम लिया बाद में बीच मे इस कार्य को छोड़कर भाग गई ततपश्चात डिंडोरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम जी के द्वारा कलेक्टर डिंडोरी के माध्यम से मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट विभाग के उच्चाधिकारियों से सम्पर्क कर उन्हें डिंडोरी बुलाकर एक बैठक आयोजित की गई जिसमें विधायक ओमकार मरकाम जी के द्वारा सम्बंधित विभाग को 2 माह का अल्टीमेटम दिया गया कि कार्य अगर 2 माह के भीतर शुरू नही किया गया तो कम्पनी को ब्लैक लिस्ट कर उससे नगर में जो तोड़ फोड़ की गई उसकी भरपाई करवाई जाएगी।। आनन फानन में मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट विभाग द्वारा दूसरे ठकेदार सुमित दुद्धत जो गुजरात से आये है उनके द्वारा कार्य विलम्ब से सही परन्तु शुरू किया गया लेकिन इनके कारनामें की चर्चा पूरे नगर के एक एक गली मोहल्ले और वार्डो की जनता ने देखा और सुना है इनकी कम्पनी भी अपनी मनमर्जी के अनुसार कार्य कर रही है ।।नगर के पार्षद परिषद में विपक्ष के नेता ज्योतिरादित्य ने लगातार वार्डो में सड़कों और सीवर लाइन कार्य मे हो रही लापरवाही हेतु पत्राचार किया परन्तु सीवर लाइन ठेकेदार के द्वारा कोई सुधार नही किया जा रहा है ज्योतिरादित्य का कहना है कि नगर की जनता को आवागमन में बहुत सी परेशानी का सामना करना पड़ता है जिससे उनका जीवन यापन अस्त व्यस्त हो रहा है साथ ही बनी बनाई सड़को के साथ ठेकेदार के द्वारा अत्याचार किया जा रहा है सड़को की न तो मरम्मत की जा रही है और न ही उनके द्वारा व्यवस्थित कार्य किया जा रहा है कॉंग्रेस युवा नेता समाजसेवी बेटू मरकाम आज अपने विपक्ष के नेता ज्योतिरादित्य भलावी के साथ नगर परिषद पहुंचकर उच्चाधिकारि सी एम ओ से मिलकर एक पत्र दिया है जिसमे उन्होंने कहा कि मेरे नगर के परिवारजनों को बारिश के दिनों में भी गली मोहल्लों वार्डो में आने जाने में अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अगर 2 माह के भीतर पूरे नगर की सड़कों को सीवर लाइन ठेकेदार के द्वारा ठीक नही किया गया तो समस्त कॉंग्रेस जन इनके बनाये हुए सीवर कैम्प में ताला लगाकर खुद शील करने की कार्यवाही कर न्यायालय की शरण ली जाएगी जिसके लिए सीवर ठेकदार स्वयं जिम्मेदार होगा।।