ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 26 अगस्त,जिले के मेंहदवानी स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में अध्यनरत एक छात्रा की उपचार के दौरान मौत हो गई। कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास मेंहदवानी में रहकर पढ़ाई कर रही एक छात्रा की मौत ने स्वास्थ्य व्यवस्था और प्रशासन की लापरवाही की पोल खोल दी है। गंभीर हालत में छात्रा को पहले मेंहदवानी अस्पताल ले जाया गया, जहां परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने समय पर सही उपचार नहीं किया। नतीजा यह हुआ कि हालत बिगड़ने पर छात्रा को मंडला रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
छात्रा की मौत की खबर मिलते ही परिजनों और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। अस्पताल प्रबंधन और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। परिजनों का कहना है कि अगर समय रहते उचित इलाज मिलता तो उनकी बेटी की जान बच सकती थी।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने आरोप लगाया कि छात्रावास में छात्राओं की सेहत की सुध लेने वाला कोई नहीं है और अस्पताल प्रबंधन सिर्फ औपचारिकता निभा रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही मेंहदवानी पुलिस ने मंगलवार सुबह 11:00 मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है लेकिन परिजनों और स्थानीय लोगों की मांग है कि छात्रावासों में छात्राओं के स्वास्थ्य की नियमित निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।