कल से पूरे जिले में विघ्नहर्ता गजानन की आराधना का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ प्रारंभ होगा।
राजेन्द्र तंतवाय की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 26 अगस्त,जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले के कस्बों में गणेशोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जगह-जगह भगवान श्री गणेश जी की भव्य प्रतिमाओं के पंडाल सजे हुए हैं और श्रद्धालु भक्त निछावर देकर प्रतिमाओं को अपने घरों व पंडालों तक लेकर जा रहे हैं।शास्त्रों के अनुसार भगवान श्री गणेश बुद्धि, विवेक और ज्ञान के दाता माने जाते हैं। उनके साथ रिद्धि-सिद्धि का वास रहता है तथा उनके पुत्र शुभ और लाभ हर घर में सुख-समृद्धि का संचार करते हैं। इसी आस्था और श्रद्धा के साथ भक्तगण भगवान गणेश की स्थापना कर उनकी आराधना करते हैं।भक्तों का मानना है कि विघ्न विनाशक लंबोदर महाराज की कृपा से घर-परिवार में सुख-शांति, धन-धान्य और समृद्धि आती है तथा जीवन के दुख दूर होते हैं। गणेश पूजन के दौरान भक्त भक्ति रस में पूरी तरह लीन हो जाते हैं।
वहीं कस्बा शाहपुर सहित अन्य कस्बों में भी श्री गणेश जी की प्रतिमाओं के आकर्षक पंडाल सजे हैं। गणेशोत्सव को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।