आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 20 अगस्त-विद्यार्थी विज्ञान मंथन(वी वी एम) क्विज प्रतियोगिता विज्ञान भारती की एक पहल है ,जिसे एन सी ई आर टी, राष्ट्रीय विज्ञान
संग्रहालय भारत सरकार के सहयोग से संचालित किया जाता है। विद्यार्थी विज्ञान मंथन प्रतियोगिता के जिला समन्वयक जितेन्द्र दीक्षित ने बतलाया है कि यह क्विज प्रतियोगिता क्लास 6 वी से 11वी के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाती है इसमें सम्पूर्ण भारत वर्ष के सभी बोर्ड में अध्यनरत विद्यार्थी सम्मलित होते हैं। इस वर्ष इस प्रतियोगिता में बहरीन, कुवैत ,ओमान ,कतर संयुक्त अरब अमीरात के विद्यार्थियों के लिए भी आयोजित की जा रही हैं। प्रतियोगिता तीन चरणों मे होगी प्रथम चरण जिला स्तर द्वितीय चरण राज्य स्तर एवं अंतिम चरण राष्ट्रीय स्तर होगी। राज्य स्तर पर चयनित प्रत्येक कक्षा (6वी से 11वी) विद्यार्थियों को 5000 नगद पुरस्कार ,प्रमाण पत्रएवं राज्यस्तरीय शिविर में सहभागिता का अवसर प्राप्त होता है। राष्ट्रीय स्तर के प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थी को 25000 नगद पुरस्कार एवं एक वर्ष के लिये प्रतिमाह 2000रुपये की भास्कर छात्रवृत्ति प्राप्त होती है। इसके साथ ही 3 सप्ताह तक देश के प्रतिष्टित वैज्ञानिक संस्थानों इसरो , डीआरडीओ आई आई टी में एक्सपोजर विजिट का सुअवसर प्राप्त होता है। प्रतियोगिता ऑनलाइन 200 रुपये पंजीकरण शुल्क के साथ VVM. org पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। विद्यालय स्तर से पंजीकरण कराने पर 170 रुपये शुल्क लगता है। जिला समन्वयक जितेन्द्र दीक्षित ने सभी प्राचार्यो एवं विद्यार्थियों से अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराने का आग्रह किया है। वी वी एम में पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 एवं ऑनलाइन परीक्षा 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 हैं ।ऑनलाइन परीक्षा स्वम के मोबाईल फोन, लेपटॉप एवं कंप्यूटर से दी जा सकती है।

