मतदान दल में संलग्न अधिकारी-कर्मचारियों की प्रथम दिवस प्रशिक्षण सम्पन्न - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

मतदान दल में संलग्न अधिकारी-कर्मचारियों की प्रथम दिवस प्रशिक्षण सम्पन्न

 

गणेश पांडेय आई विटनेस न्यूज़ 24 मंगलवार 7 नवम्बर

विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान दल दलवार प्रशिक्षण कार्यक्रम लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 26 के तहत विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु अधिकारी कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। जिन्हें मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा निर्वाचन आयोग से प्राप्त साफ्टवेयर के माध्यम से रेंडमाइजेशन के द्वारा मतदान दल गठन किया गया था। जिसका दिनांक 7 एवं 8 नवंबर को प्रातः 9 बजे से 5 बजे तक समस्त अधिकारी कर्मचारियों का प्रशिक्षण स्थल शासकीय चन्द्रविजय महाविद्यालय डिंडौरी, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण सस्थान डाइट रहंगी , शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडौरी एवं शासकीय मॉडल कालेज रहंगी में लगभग 1452 अधिकारी कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।


प्रशिक्षण में शत प्रतिशत अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के पश्चात प्रशिक्षण स्थल में ही अपने साथ लाए पासपोर्ट साइज की फोटो से परिचय पत्र बनाया गया। उसके पश्चात समस्त अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा प्रशिक्षण स्थल पर पोस्टल बैलेट भरवाकर डाक मत पत्र का उपयोग कर मतदान किया गया। इसी प्रकार 8 नवंबर को भी उक्त स्थानों पर 1452 अधिकारी कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्राप्त होगा और अंत में पोस्टल बैलेट का उपयोग कर मतदान करेंगे। प्रशिक्षण केन्द्रों का जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने निर्वाचन में संलग्न समस्त अधिकारी कर्मचारियों को अपने दायित्व जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने की निर्देश दिए। प्रषिक्षण के अंत में उत्कृष्ट विद्यालय डिंडौरी एवं शासकीय मॉडल कॉलेज रहंगी डिंडौरी में विधानसभा क्षेत्र 103 शहपुरा मतदान दल के द्वारा प्रशिक्षण स्थल पर समस्त अधिकारी कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट पेपर के द्वारा मतदान कराया गया। इसी प्रकार शासकीय चन्द्र विजय महाविद्यालय डिंडौरी एवं जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डाइट रंहगी में भी प्रषिक्षण के अंत में विधानसभा क्षेत्र 104 डिंडौरी में मतदान दल के द्वारा प्रशिक्षण स्थल पर अधिकारी कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट का उपयोग कर मतदान संपन्न कराया गया।