03 नाबालिक बालिकाओं को डिण्डौरी पुलिस द्वारा केरल राज्य से सकुशल दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा गया - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

03 नाबालिक बालिकाओं को डिण्डौरी पुलिस द्वारा केरल राज्य से सकुशल दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा गया

आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 4 सितम्बर,पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे गुमशुदा नाबालिक बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु ऑपरेशन मुस्कान अभियान के अंतर्गत डिण्डौरी पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।

पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी श्रीमती वाहनी सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अमित वर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)  सतीश द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली डिण्डौरी द्वारा तीन गुमशुदा नाबालिक बालिकाओं को केरल राज्य से सकुशल दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।

थाना कोतवाली डिण्डौरी में दर्ज अपराध क्रमांक 219/25, 503/25 एवं 464/25 अंतर्गत धारा 137(2) बीएनएस के मामलों में बालिकाओं के गुम होने की रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे द्वारा एक पुलिस टीम गठित की गई।

प्राप्त सूचना के आधार पर टीम को केरल राज्य के इडुक्की जिले के राजाकक्कड़ एवं उडुंबनचोला थाना क्षेत्र में रवाना किया गया। अथक प्रयासों एवं सतत खोजबीन के पश्चात तीनों नाबालिक बालिकाओं को दस्तयाब कर दिनांक 04.09.2025 को सकुशल डिण्डौरी लाया गया और उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।अपनी संतानों को सुरक्षित पाकर परिजनों ने डिण्डौरी पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया।

              इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे, उप निरीक्षक बी. एल. बरकड़े, सहायक उप निरीक्षक मनमोहन सिंह, आरक्षक अजय मरकाम, महिला आरक्षक चंद्रकांता, तथा साइबर सेल से प्रधान आरक्षक मुकेश प्रधान एवं  आरक्षक जगदीश की सराहनीय भूमिका रही।

 

 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।