आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 4 सितम्बर,डिंडौरी-उत्तर तट देवरा क्षेत्र के श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों की वर्षों पुरानी मांग आखिरकार पूरी होने जा रही है। नर्मदा जी के उत्तर तट पर घाट निर्माण की मांग को लेकर एक ज्ञापन प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माननीय धमेंद्र भाव सिंह लोधी को सौंपा गया था।
ज्ञापन मिलने के बाद मंत्री लोधी ने स्थानीय मंच से ही बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि नर्मदा जी के उत्तर तट देवरा में 150 मीटर लंबे भव्य घाट का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए शासन स्तर से लगभग 390 लाख रुपये की राशि आवंटित की गई है।मंत्री लोधी ने कहा कि नर्मदा जी केवल धार्मिक आस्था का केंद्र ही नहीं हैं, बल्कि प्रदेश की संस्कृति, पर्यटन और सामाजिक जीवन की धड़कन हैं। घाट निर्माण से श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना, स्नान और धार्मिक अनुष्ठानों के लिए सुरक्षित व सुविधाजनक स्थान उपलब्ध होगा। साथ ही यह क्षेत्र धार्मिक पर्यटन के मानचित्र पर और अधिक महत्व प्राप्त करेगा।स्थानीय लोगों ने इस घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि घाट निर्माण से नर्मदा तट पर आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी।


