डिण्डौरी : आईविटनेस न्यूज़ 24, डिण्डौरी में कुछ समय से जहां चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं और चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब वह दिन में भी हाथ साफ करने से बाज नहीं आ रहे हैं आज दोपहर पुरानी डिण्डौरी तिराहे में एक अल्टो कार क्रमांक CG -04 – HA-7084 से ₹280000 किसी ने चोरी कर लिए प्राप्त जानकारी के अनुसार डिण्डौरी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिंडरुख्खी निवासी अमर सिंह उम्र 44 वर्ष ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से 2 लाख 80 हजार रुपए निकाल कर घर जा रहा था, वह किसी काम से पुरानी डिण्डौरी में रुक तब गाड़ी की सीट में एक थैला में नगद राशि रखी हुई थी।
अमर सिंह गाड़ी से कुछ दूरी पर ही थे और वापस आकर देखा तो अल्टो कार से थैला समेत राशि गायब हो चुकी थी ,घटना की जानकारी लगते ही मौके पर लोग इकट्ठे हो गए।घटना की सूचना कोतवाली थाना में दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है। मौके पर थाना प्रभारी सीके सिरामे समेत अन्य पुलिस कर्मी पहुंचे।