नैशनल गर्ल चाइल्ड डे के मौके पर उत्तराखंड में एक दिन की मुख्यमंत्री बनीं सृष्टि गोस्वामी। कार्यभार संभालने के बाद सृष्टि 13 विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रही हैं। विधायकों सहित तमाम लोगों ने नए मुख्यमंत्री को बधाई दी।
डिंडोरी-आई विटनेस न्यूज 24,उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की सृष्टि गोस्वामी आज एक दिन की सीएम के रूप में नजर आएंगी. बालिका दिवस के दिन सृष्टि को एक दिन का मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय लिया गया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी इसकी मंजूरी दे दी है. देश में पहली बार ऐसा होने जा रहा है, जब सीएम के रहते हुए कोई और एक दिन लिए प्रदेश का मुख्यमंत्री बनेगा. इस दौरान विधानसभा के कक्ष नंबर 120 में बाल विधानसभा आयोजित की जाएगी, जिसमें एक दर्जन विभाग अपनी प्रस्तुति देंगे.
विकास कार्यों की करेगी समीक्षा
हरिद्वार के बहादुराबाद ब्लॉक के दौलतपुर गांव का नाम प्रदेश के इतिहास के पन्नों में दर्ज होने वाला है. सीएम बनने के साथ ही सृष्टि मुख्यमंत्री की भूमिका में उत्तराखंड में हुए विकास कार्यों की समीक्षा करेगी. 12 विभागों के अधिकारी विभागीय योजनाओं पर 5-5 मिनट के लिए प्रस्तुति देंगे.
कौन है सृष्टि गोस्वामी
सृष्टि गोस्वामी हरिद्वार जिले के दौलतपुर गांव की रहने वाली हैं. सृष्टि बीएसएम पीजी कॉलेज रुड़की में बीएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रही हैं. मई 2018 वह उत्तराखंड बाल विधानसभा की मुख्यमंत्री बनीं. सृष्टि के पिता प्रवीन व्यापारी हैं और मां सुधा गोस्वामी गृहणी है.