डिंडोरी-आई विटनेस न्यूज 24, कार्यक्रम में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष भाई भरत पटेल ने अध्यापक शिक्षक संवर्ग की समस्या के निराकरण की मांग रखीं।साथ ही शासकीय स्कूलों को सर्वश्रेष्ठ बनाने के अधिकतम प्रयास का बल दिया।शिक्षा मंत्री ने शिक्षा ,शिक्षक ओर सर्वाधिक महत्वपूर्ण छात्र व विद्यालयों की उन्नति ओर विकास पर बल दिया।नई शिक्षा नीति को अधिकतम कारगर ओर सार्थक बनाने के लिए शिक्षक को तैयार रहना होगा।मध्यप्रदेश की स्कूली शिक्षा को उच्चतम स्तर पे ले जाने हेतु संकल्पित होने को प्रेरित किया।साथ ही धीरे धीरे अध्यापक शिक्षक संवर्ग की समस्याओं को निराकृत करने का सकारात्मक आश्वासन दिया।ओर शिक्षकों से अपने अपने विद्यालयों में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने को कहा।
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांत अध्यक्ष भाई भरत पटेल ने शिक्षक संवर्ग की मुख्य समस्याओं जैसे प्रभारी व्यवस्था ना होकर प्रमोशन से पद पूर्ति,पदोन्नति,क्रमोन्नति,सातवें वेतन की अंतर राशि,ट्रांसफर,2013 से मृत अनुकंपा प्रकरण पे शिथिलता,शेष संविलियं,लोकायुक्त प्रकरण आदि समस्याओं की ओर भी ध्यान आकृष्ट कराया,जिसके प्रतिउत्तर में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार जी ने सकारात्मक तरीके से सभी समस्याओं के धीरे धीरे निराकरण का भरोसा दिलाया।
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ शिक्षक संघ मध्य प्रदेश की ऐतिहासिक शैक्षिक गुणवत्ता सम्मेलन सह बैठक ने उपस्थित शिक्षा मंत्री इंद्र सिंह परमार प्रदेश के युवा प्रदेश अध्यक्ष भाई भरत भाई पटेल की अगुवाई में प्रदेश के कोने -कोने से आए हुए हजारों की संख्या में प्रदेश की सभी जांबाज जिलाध्यक्ष और हमारे डिंडोरी जिले की जांबाज जिला अध्यक्ष भाई देवेंद्र दीक्षित की अगुवाई में जिले से प्रांतीय पदाधिकारी भाई रमेश मूलचंदानी ब्लॉक अध्यक्ष डिन्डौरी सुजीत व्यवहार जी संकुल अध्यक्ष कन्या हाई स्कूल अमरपुर से श्री रविंद्र कुमार धुर्वे ने जिले का नेतृत्व कर एकजुटता का परिचय दिया आज यह ऐतिहासिक जनसैलाब फिर से भोपाल में देखने को मिला निश्चित रूप से हम पुरानी पेंशन बहाली के लिए अग्रसर हो चुके हैं जय आजाद।
आगाज को अंजाम तक