कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में बुधवार को सभाकक्ष में जनजातीय कार्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई सपंन्न - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में बुधवार को सभाकक्ष में जनजातीय कार्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई सपंन्न

आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 6 अगस्त,जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों, प्रशासनिक स्थानांतरण, प्रभार, शिक्षक, छात्रावास अधीक्षक के द्वारा विद्यालय, छात्रावास में पदभार ग्रहण पर विस्तृत चर्चा की गई।  बैठक में उपस्थित विकासखंड शिक्षा अधिकारी समनापुर, बजाग, कंरजिया, मेहंदवानी, डिंडौरी, अमरपुर, शहपुरा के बीईओ से क्रमशः छात्रावास अधीक्षक, शिक्षक, स्थानांतरण, पदभार ग्रहण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए है की आपके क्षेत्र अधिकार के अंतर्गत आने वाले शिक्षक और छात्रावास अधीक्षक की समस्याओं का निराकरण करते हुए दो दिवस के अंदर सभी को निर्धारित संस्था, विद्यालय में किये गये स्थानांतरण के स्थान पर पदभार ग्रहण करवायें अन्यथा बीईओ और लापरवाह करने वाले शिक्षक, अधीक्षक पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। जिसके जिम्मेदार शिक्षक स्वंय होगें। इसके पूर्व भी आपको सहायक आयुक्त जनजतीय कार्य विभाग के द्वारा प्रभारी सहायक आयुक्त डिप्टी कलेक्टर डिंडौरी के द्वारा भी लिखित ओदश कार्यमुक्त संबंधी निर्देश जारी किये जा चुके है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी मेहंदवानी के द्वारा बैठक में अनुपस्थित एवं जानकारी न प्रस्तुत करने पर सहायक आयुक्त डिंडौरी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। 

        बैठक में डिप्टी कलेक्टर  वैद्यनाथ वासनिक, सहायक आयुक्त  राजेन्द्र कुमार जाटव, समस्त बीईओ राजेश मरकाम, मनमोहन महोबिया, प्रशांत दुबे, अनिरूद्ध पांडे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।