अनुसूचित जनजातीय महाविद्यालय छात्रावास के छात्रों ने की मांगों को लेकर धरना प्रर्दशन, सहायक आयुक्त ने किया समस्याओं का निराकरण - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

अनुसूचित जनजातीय महाविद्यालय छात्रावास के छात्रों ने की मांगों को लेकर धरना प्रर्दशन, सहायक आयुक्त ने किया समस्याओं का निराकरण


 आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 6 अगस्त,अनुसूचित जनजातीय महाविद्यालीय बालक छात्रावास डिंडोरी के छात्रो के द्वारा अपनी व्यक्तिगत भोजन, छात्रावास अधीक्षक को हटाने एवं अन्य समस्याओं को लेकर चंद्रविजय महाविद्यालय डिंडौरी के मुख्य द्वार पर बैठकर धरना प्रर्दशन कर रहे थे। जिसे कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डिंडौरी को छात्रावास में जाकर छात्रों से चर्चा कर उनकी समस्या का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। जिस पर सहायक आयुक्त  राजेन्द्र कुमार जाटव, विकासखंड शिक्षा अधिकारी बी.डी. सोनी, पी.आर.ओ  चेतराम अहिरवार, राजेश मरकाम ने छात्रों की समस्यां सुनकर छात्रों को छात्रावास में जाकर छात्रों के बीच बैठकर समस्यां का निराकरण किया और छात्रावास अधीक्षक  बलवंत सिंह धुर्वे का स्थानांतरण माध्यमिक शाला नेवसा हो जाना एवं  सरवन सिंह धुर्वे माध्यमिक शाला ओरई का स्थानांतरण अनुसूचित जनजाति महाविद्यालय छात्रावास डिंडौरी हो चुका है, जिन्होंने अभी पदभार ग्रहण नहीं किया है। 

       सहायक आयुक्त ने छात्रों से चर्चा के दौरान उपस्थित अधीक्षक  बलवंत सिंह धुर्वे के साथ भंडार कक्ष में रखी खाद्य सामग्री, रखे हुए भोजन का अवलोकन किया और अधीक्षक को कहा कि जब तक नवीन अधीक्षक पदभार ग्रहण नहीं करते है तब तक आप इस छात्रावास का नियमित रूप से समस्त गतिविधियां संचालित रखें। गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री क्रय कर छात्रों को भोजन उपलब्ध कराया जाए। और अधीक्षक से कहा की आज शाम को सात बजे पुनः निरिक्षण करूंगा। भंडार कक्ष में सब्जी, खाद्य सामग्री उपलब्ध होनी चाहिए, यदि आपके द्वारा बच्चों के प्रति लापरवाही की जाये तो आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाऐगी।

     अंत में सहायक आयुक्त ने समस्त छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की आगामी समय में आपको किसी प्रकार की परेशानी होती है तो आप कार्यालय में आकर या दूरभाष के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते है।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।