डिंडोरी-आई विटनेस न्यूज 24,सम्पूर्ण हिंदुस्तान में जंहा आज हर्षोउल्लास से गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय त्योहार को मनाया जा रहा है।वहीं डिंडौरी में एक शासकीय कार्यालय में 26 जनवरी को राष्ट्रीय त्योहार में सन्नाटा पसरा रहा, इस कार्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज नही फहराया गया,
डिंडोरी जिले के गाड़ासरई राजस्व निरीक्षण कार्यालय में आज झंडा नही फैराया गया।आर आई मंडल अधिकारी गुरु दास मेहरा के द्वारा ध्वज नही फैराया गया। ग्रमीणों में काफी रोष है ग्रमीणों का कहना है ,ऐसे अधिकारी कर्मचारी पर कार्यवाही होनी चाहिए।
वंही कुछ जनप्राधियो का कहना है कि इतने बडे राष्ट्रीय पर्व पर राष्ट्र ध्वज का अपमान किया गया है जो कि बहुत निंदनीय है अवश्य ही जवाबदेह अधिकारी के ऊपर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।