राजेंद्र तान्तवाय की रिपोर्ट
डिंडोरी- आई विटनेस न्यूज 24,कलेक्टर रत्नाकर झा ने जिले के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित 72 वे गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली, कोविड 19 के मद्देनजर जिला पुलिसबल, महिला पुलिस एवं होमगार्ड के जवानों ने मार्चपास्ट का प्रदर्शन कर हर्ष फायर किया तथा मंच से अतिथि महोदय ने प्रेम सदभाव व हर्ष के प्रतीक तिरंगे के रंग में रंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े तथा मंच से प्रदेशवासियों के लिए मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया वही जिला प्रशासन द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया एवं आम नागरिकों के साथ निजी संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया मार्चपास्ट के लिए होमगार्ड और महिला बल को क्रमशः प्रथम , द्वतीय स्थान के लिए पुरष्कृत किया गया शासकीय योजनाओं की झांकी के लिए कृषि विभाग को प्रथम स्थान मिला।