अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए खुद को एक स्थानीय फर्जी संगठन से बताकर लोगों से कथित तौर पर चंदा इकट्ठा करने के आरोप
राजेन्द्र तान्तवाय की रिपोर्ट
डिंडोरी-आई विटनेस न्यूज 24,अयोध्या में भले ही राम मंदिर का निर्माण अभी शुरू नहीं हुआ है, लेकिन राम नाम पर अवैध रूप से चंदा वसूली शुरू हो गई। इसी तरह का एक मामला बुधवार 21 जनवरी को ग्राम पंचायत सलैया में सामने आया।
हाल ही में दिनांक 17.01.2021 को जिला संगठन मंत्री पहलाद सिंह धुर्वे क्षेत्र में भ्रमण हेतु गये , तब ग्राम पंचायात सलैया के सरपंच भागवान सिंह मार्को एवं ग्राम पंचा . रमपुरी के अखिलेश मिश्रा ने रसीदो के प्रति दिखलाकर बतलाया कि आपके कोई कार्यकर्ता चन्दा मॉग कर ले गये है । तब संगठन मंत्री धुर्वे ने रसीद देखी तब उसने उससे कहा की यह रसीद हमारे संस्था की नहीं है । आवेदक ने चन्दा मागने वालो का नाम पूछा परन्तु वह उनका नाम नहीं बतला सके । उक्त तरह से किन्ही व्यक्तियों द्वारा बनवासी विकास परिषद की फर्जी रसीद से राशि सग्रहीत की जा रही है
,वनवासी विकास परिषद के जिला संघठन मंत्री के द्वारा घटना की जानकारी थाने में दी गयी। ओर जल्द कार्यवाही की मांग की गई।