राम मंदिर के नाम पर डिंडोरी जिले में हो रही है चंदे की अवैध वसूली - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

राम मंदिर के नाम पर डिंडोरी जिले में हो रही है चंदे की अवैध वसूली

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए खुद को एक स्थानीय फर्जी संगठन से बताकर लोगों से कथित तौर पर चंदा इकट्ठा करने के आरोप 

राजेन्द्र तान्तवाय की रिपोर्ट

डिंडोरी-आई विटनेस न्यूज 24,अयोध्या में भले ही राम मंदिर का निर्माण अभी शुरू नहीं हुआ है, लेकिन राम नाम पर अवैध रूप से चंदा वसूली शुरू हो गई। इसी तरह का एक मामला बुधवार 21 जनवरी को ग्राम पंचायत सलैया में सामने आया।

हाल ही में दिनांक 17.01.2021 को  जिला संगठन मंत्री पहलाद सिंह धुर्वे क्षेत्र में भ्रमण हेतु गये , तब ग्राम पंचायात सलैया के सरपंच भागवान सिंह मार्को एवं ग्राम पंचा . रमपुरी के अखिलेश मिश्रा ने रसीदो के प्रति दिखलाकर बतलाया कि आपके कोई कार्यकर्ता चन्दा मॉग कर ले गये है । तब संगठन मंत्री धुर्वे ने रसीद देखी तब उसने उससे कहा की यह रसीद हमारे संस्था की नहीं है । आवेदक ने चन्दा मागने वालो का नाम पूछा परन्तु वह उनका नाम नहीं बतला सके । उक्त तरह से किन्ही व्यक्तियों द्वारा बनवासी विकास परिषद की फर्जी रसीद से राशि सग्रहीत की जा रही है

,वनवासी विकास परिषद के जिला संघठन मंत्री के द्वारा  घटना की जानकारी थाने में दी गयी।   ओर जल्द कार्यवाही की मांग की गई।




 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।