आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 1 अगस्त,समनापुर विकासखंड के बीआरसी कार्यालय में जीवन कौशल पाठ्यक्रम वर्ष 2 के मॉड्यूल पर आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में समनापुर के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शामिल हुए।
कार्यक्रम में प्रमुख प्रशिक्षक दीपभान राठौर, सुश्री दीपिका तिर्की और श्रीमती विजय भारती ने जीवन कौशल पाठ्यक्रम की व्यापक जानकारी प्रदान की। सत्रों के दौरान प्रतिभागी शिक्षकों ने डेमो क्लास संचालित की, जिसमें सत्र क्रमांक 3, 11, 17 व 4 का संचालन उनके द्वारा किया गया। प्रशिक्षकों ने सत्र क्रमांक 6, 11 और 18 पर प्रस्तुति दी।
प्रशिक्षण के मुख्य बिंदु:
- जीवन कौशल पाठ्यक्रम की संरचना व उद्देश्य समझाया गया
- शिक्षण कौशल को बेहतर बनाने हेतु व्यावहारिक सुझाव दिए गए
- शिक्षकों के प्रश्नों और शंकाओं का समाधान किया गया
कार्यक्रम में सक्षम योजना के जिला प्रबंधक महारन प्रताप सिंह, BPM नीरज तिवारी व श्री प्रवीण उपाध्याय का विशेष सहयोग रहा।
प्रशिक्षण के बाद शिक्षकों की दक्षता में उल्लेखनीय सुधार देखा गया। वे अपने छात्रों को और अधिक प्रभावशाली ढंग से जीवन कौशल विषयक ज्ञान प्रदान करने में सक्षम हुए हैं। प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण को व्यावहारिक व प्रेरणादायक बताया।