आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 3 अगस्त,पर्यटन को बढ़ावा देने एवं विद्यार्थियों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से शुक्रवार को मेकलसुता महाविद्यालय डिण्डौरी में जिला स्तरीय टूरिज्म क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले के शासकीय एवं निजी हाई तथा हायर सेकेंडरी विद्यालयों के 309 विद्यार्थियों ने भाग लिया। तीन विद्यार्थियों की टीम बनाकर सभी विद्यालयों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता दो चरणों में संपन्न हुई। पहले चरण में मध्यप्रदेश के पर्यटन, पुरातत्व और संस्कृति विषय पर आधारित लिखित परीक्षा आयोजित हुई। इसमें शीर्ष छह टीमों का चयन किया गया, जिनमें शामिल थीं:
सीएम राइज स्कूल धनुवासागर, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिण्डौरी, शासकीय आदर्श विद्यालय करंजिया, महर्षि एंग्लो वैदिक स्कूल गाड़ासरई, राजूषा हायर सेकेंडरी स्कूल डिण्डौरी, एवं सीएम राइज स्कूल राई।
दूसरे चरण में मल्टीमीडिया राउंड आयोजित किया गया जिसमें क्विज मास्टर अश्विनी कुमार साहू द्वारा ऑडियो-वीडियो आधारित रोचक प्रश्न पूछे गए। दर्शकों के लिए भी प्रश्न रखे गए, जिससे वातावरण और भी उत्साहपूर्ण हो गया।
विजेता टीमों में सीएम राइज स्कूल धनुवासागर, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिण्डौरी और शासकीय आदर्श विद्यालय करंजिया का चयन हुआ। ये टीमें अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में डिण्डौरी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।
मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड की ओर से विजेता टीमों को मेडल, प्रशस्ति पत्र और 3 दिन / 2 रात का पर्यटन भ्रमण कूपन, तथा उपविजेता टीमों को 2 दिन / 1 रात का भ्रमण कूपन व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। सभी प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति सभापति अंजू ब्यौहार, डीपीसी डॉ. राघवेन्द्र मिश्रा, डीएटीसीसी प्रभारी सुनीता सोनी, मेकलसुता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बिहारी लाल द्विवेदी, पर्यटन बोर्ड से रविन्द्र चौधरी, सहायक संचालक सुमन परस्ते, आशीष पांडे, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।