डॉ. तुलसी करचाम हुईं सेवानिवृत्त, महाविद्यालय परिवार ने किया भावभीना स्वागत
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 3 अगस्त,शासकीय चंद्र विजय महाविद्यालय डिंडोरी में आज एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक परिवर्तन हुआ, जब डॉ. सुशील कुमार दुबे ने नवप्राचार्य के रूप में पदभार ग्रहण किया। वे भोपाल से स्थानांतरित होकर डिंडोरी पहुंचे हैं। इससे पूर्व महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती तुलसी करचाम 31 जुलाई को 65 वर्ष की अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो गईं।
डॉ. दुबे का शैक्षणिक एवं प्रशासनिक क्षेत्र में लंबा अनुभव रहा है। वे साइंस कॉलेज जबलपुर में प्राध्यापक के रूप में कार्यरत रहे हैं, भोज मुक्त विश्वविद्यालय में भी उन्होंने सेवाएं दी हैं तथा सतपुड़ा भवन में ओएसडी के पद पर रहते हुए उन्होंने नई शिक्षा नीति पर भी उल्लेखनीय कार्य किया है। उनकी नियुक्ति को महाविद्यालय के लिए एक सक्षम, अनुभवी और कुशल नेतृत्व के रूप में देखा जा रहा है।
इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में एक स्वागत एवं परिचय समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में डॉ. दुबे का महाविद्यालय परिवार द्वारा भव्य स्वागत किया गया। अपने प्रथम उद्बोधन में उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगे और सभी को भी उसी दिशा में प्रेरित करेंगे।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रोफेसर देवेंद्र गवले द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। समारोह आत्मीयता और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।