आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 1 अगस्त,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का वितरण 2 अगस्त 2025 को वाराणसी, उत्तर प्रदेश से किया जाएगा। यह दिन "पीएम किसान दिवस" के रूप में पूरे देश में मनाया जाएगा।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को प्रतिवर्ष ₹6000 की राशि तीन समान किस्तों में प्रदान की जाती है। डिंडोरी जिले में भी इस अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन अनुविभागीय राजस्व अधिकारी डिंडोरी द्वारा किया जाएगा। विकासखंड स्तर पर सभी तहसीलदार/नायब तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित करेंगे। ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण प्रोजेक्टर या बड़ी स्क्रीन के माध्यम से किया जाएगा। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही किसानों को ई-केवायसी, आधार-बैंक खाता लिंकिंग एवं पीएम किसान पोर्टल पर स्टेटस जांचने की जानकारी दी जाएगी।
कार्यक्रम से जुड़ने हेतु विडियो कॉन्फ्रेंस लिंक https://pmindiawebcast.nic.in का उपयोग किया जा सकता है।