राजेन्द्र तंतवाय की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 1 अगस्त,जिला मुख्यालय से महज 13 किलोमीटर दूर क़स्बा शाहपुर में इन दिनों आवारा कुत्तों के आतंक से ग्रामीण भयभीत हैं!सूत्रों से मिली जनकारी मुताबिक ये इन आवारा कुत्तों के द्वारा अब तक इंसानों पर तो हमला कर नुकसान नहीं पहुंचाया गया है!लेकिन पालतू गाय, भैंस,बकरियों पर इनके द्वारा हमला कर घायल किया जा रहा है जिससे लोगों में भी भय का माहौल है अब तक इन आवारा कुत्तों के द्वारा जिन गायों पर हमला कर जख़्मी किया गया है उन गायों में पागलपन के लक्षण दिख रहे है ऐसे में इन घायल पशुओं के द्वारा लोगों पर भी हमला करने की संभावना बनी रहती है वहीं कुत्तों के हमले का भय भी लोगों में बना रहता है!जिला प्रशासन से जन अपेक्षा है की आवारा कुत्तों के आतंक पर अंकुश लगाने पंचायत सहित जिला स्तर पर प्रयास कर लोगों की जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये!