आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 1 अगस्त,जिला मुख्यालय से लगभग 13 कि, मी, दूर स्थित ग्राम पंचायत शाहपुर में पंचायत की निरंकुश कार्यप्रणाली के चलते शासकीय भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों के हौसले परवान चढ़े हुये ऐसा ही ताजातरीन मामला है शाहपुर पंचायत का है।जहां पंचायत द्वारा घुनसी नदी पर किये गए घाट एवं नाला निर्माण का है!गौरतलब हो कि चंद महीने पहले ही पंचायत द्वारा लाखों रुपए खर्च कर नदी पर घाट निर्माण के साथ नदी के बाजू में पक्के नाले का निर्माण किया गया है ।गौरतलब हो कि नदी में दोनों ओर घाट का निर्माण विधायक निधि से किया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य नदी में स्नान करने सहित बड़ी संख्या में महिलाएं अन्य रोजमर्रा के कार्य करती है!स्थानीय लोगों की लंबे समय से नदी में घाट निर्माण की मांग थी जिसके मद्देनज़र विधायक निधि की राशि से घाट का निर्माण करने के साथ ही 15 वे वित्त से पक्के नाले का निर्माण चंद महीने पहले पंचायत द्वारा किया गया है!लेकिन लगता है कि उक्त तथाकथित व्यक्ति गिद्ध नजर लगाये अवैध अतिक्रमण करने राह ताक रहा था!और घाट सहित पक्के नाले के निर्माण के बाद अवैध अतिक्रमण के अपने मसूबों को बेखौफ अंजाम दे रहा ग्रामीणों का आरोप है की नदी में महिलाओं का निशतार रोजाना होता है अतिक्रमण कर टीन सेड में बनाई जा रही दुकान से महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा साथ ही क़स्बा में गणेश उत्सव एवं नवरात्र में दुर्गा उत्सव में स्थापित मूर्तियों का विसर्जन इसी नदी में किया जाता है अवैध अतिक्रमण की वज़ह से मूर्ति विसर्जन में भी दिक्क़तों का सामना करना पड़ेगा ग्रामीणों का आरोप है की पंचयात के जिम्मेदार जनहित में भी अवैध अतिक्रमण करने वालों पर कार्यवाही न कर उन्हें संरक्षण प्रदान करती है जिला प्रशासन से जन अपेक्षा है की उक्त अवैध अतिक्रमण को हटाने संजीदा हो..

Home
Unlabelled
शाहपुर में अवैध अतिक्रमण की खुली छूट,नवनिर्मित नाले पर किया जा रहा अवैध अतिक्रमण
शाहपुर में अवैध अतिक्रमण की खुली छूट,नवनिर्मित नाले पर किया जा रहा अवैध अतिक्रमण
Share This
About Editor In Chief
Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।