आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 29 जुलाई,डिंडोरी जिले में सरकारी स्कूलों की हालत बेहद दयनीय होती जा रही है। लगातार हो रही बारिश और रखरखाव की अनदेखी के कारण कई स्कूल भवन जर्जर अवस्था में पहुंच चुके हैं, जिससे छात्रों की पढ़ाई और सुरक्षा दोनों पर संकट मंडरा रहा है।
सोमवार देर रात बजाग विकासखंड के सिंगार सती गांव में स्थित मिडिल स्कूल का छज्जा भरभराकर गिर गया। गनीमत रही कि घटना रात के समय हुई, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने प्रशासन से कई बार मरम्मत की मांग की थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
जिले में कई ऐसे स्कूल हैं जिनकी छतें टपक रही हैं और छात्रों को मजबूरी में गीली जमीन पर बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही है। इससे कई बच्चे बीमार भी हो रहे हैं।
समनापुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले आवास टोला किवटी की प्राथमिक शाला का भवन पिछले वर्ष से ही जर्जर स्थिति में है। बारिश के मौसम में भवन की हालत और खराब हो जाने के कारण पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्राथमिक शाला को माध्यमिक शाला किवटी में शिफ्ट कर दिया गया है। मुख्यालय से मात्र 8 किलोमीटर दूर होते हुए भी आज तक इस विद्यालय की हालत नहीं सुधारी गई।
अब यह आवश्यक हो गया है कि जिला प्रशासन स्कूल भवनों की जांच कर आवश्यक मरम्मत और पुनर्निर्माण की कार्रवाई तत्काल शुरू करे, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो सके।