आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 29 जुलाई,डिंडोरी जिले के ग्राम चटुवा निवासी राजेश कुमार द्वारा जिला कलेक्टर को एक लिखित आवेदन सौंपकर शिक्षा विभाग के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। आवेदन में बताया गया है कि वर्ष 2018–19 में छात्रा ज्योति चंदेल पिता बलराम चंदेल ने दो अलग-अलग स्कूलों में कक्षा 7वीं में अध्ययन किया, और दोनों स्कूलों में उसकी उपस्थिति और अंकसूची भी तैयार करवाई गई, जिससे उसे अनुचित लाभ पहुंचाया गया।
आवेदन में कहा गया है कि छात्रा ने एक ओर अमर ज्योति विद्यालय अमरपुर में अध्ययन किया, जहाँ 38% अंक प्राप्त किए और 188 दिन उपस्थिति दर्ज की गई। वहीं दूसरी ओर, उसी वर्ष छात्रा ने म.शा.स. सरेई में भी कक्षा 7वीं में अध्ययन दिखाया, जहाँ 75 से 80% अंक प्राप्त कर ग्रेड हासिल किया और 193 दिन उपस्थिति दिखाई गई। दोनों विद्यालयों में एक ही वर्ष में अध्ययन और परीक्षा के अलग-अलग रिकॉर्ड प्रस्तुत किए गए, जिससे यह साफ है कि दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा किया गया।आवेदक ने आरोप लगाया है कि इस फर्जीवाड़े में अमर ज्योति विद्यालय अमरपुर के संचालक के साथ-साथ म.शा.स. सरेई के प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षक शामिल हैं। साथ ही यह भी कहा गया है कि छात्रा के पिता बलराम चंदेल, जो स्वयं एक शिक्षक हैं, ने भी अपने प्रभाव का उपयोग कर फर्जी दस्तावेज़ तैयार करवाए और स्थानांतरण के लिए झूठे प्रमाण पत्र पेश किए।
राजेश कुमार ने कलेक्टर से मांग की है कि दोनों स्कूलों के वर्ष 2018–19 के दस्तावेजों की जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ प्राथमिक सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज कर उन्हें दंडित किया जाए। साथ ही जांच पूरी होने तक आरोपित शिक्षकों और विद्यालय स्टाफ को वर्तमान पदों से हटाकर निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने की अपील की है।
इस शिकायत की प्रतिलिपि आयुक्त जनशिक्षा विभाग और पुलिस अधीक्षक डिंडोरी को भी भेजी गई है।
अब देखना यह होगा कि शिक्षा विभाग व प्रशासन इस शिकायत पर क्या कार्रवाई करता है।