किसान आंदोलन- लाल किले पर हुड़दंग और झंडा फहराने की घटना को लेकर गृह मंत्रालय के निर्देश, कड़ी कार्रवाई के संकेत - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

किसान आंदोलन- लाल किले पर हुड़दंग और झंडा फहराने की घटना को लेकर गृह मंत्रालय के निर्देश, कड़ी कार्रवाई के संकेत

डिंडौरी,आई विटनेस न्यूज़ 24,लाल किले पर 26 जनवरी को उपद्रव और हंगामे की घटना के बाद गृह मंत्रालय बेहद गंभीर है. रिपोर्ट के मुताबिक जरूरत पड़ने पर दिल्ली में और भी पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की जा सकती है. गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को उपद्रवियों की पहचान करने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. 

गृह मंत्रालय ने 26 जनवरी को प्रदर्शनकारियों के हमले में घायल पुलिसकर्मियों को बेहतर इलाज मुहैया कराने का आदेश दिया है.  

हालात काबू में

गृह मंत्रालय को मिले अबतक के ताजा इनपुट के मुताबिक अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती का काम हिंसाग्रस्त इलाकों में पूरा कर लिया गया है. जिन इलाकों में कल हिंसा हुई थी वहां फिलहाल हालात काबू में हैं. 

अब तक 22 FIR, 100 पुलिसकर्मी घायल

बता दें कि इस हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस ने 22 FIR दर्ज किए हैं. इस हिंसा में लगभग 100 पुलिसकर्मी अबतक जख्मी हो गए है. इन्हें दिल्ली के अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. 26 जनवरी को प्रदर्शनकारियों का एक जत्था लाल किले के अंदर पहुंच गया. यहां पर प्रदर्शनकारी लाल किले की प्राचीर पर चढ़ गए, और निशान साहिब का झंडा फहरा दिया. बाद अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी लाल किला पहुंचे और बड़ी देर के बाद प्रदर्शनकारियों को लाल किले से हटाया और झंडा उतारा. 

गृह मंत्रालय की मीटिंग

26 जनवरी के हंगामे के बाद मंगलावर को गृह मंत्रालय की कई राउंड की मीटिंग हुई.  ये मीटिंग 2 घंटे तक चली. इस मीटिंग में केंद्रीय गृह सचिव, दिल्ली पुलिस कमिश्नर, आईबी चीफ और गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी मौजूद थे. 

पैरामिलिट्री फोर्स की 15 कंपनियां तैनात करने के आदेश

इस मीटिंग में दिल्ली के हालात को देखते हुए पैरामिलिट्री फोर्स की 15 कंपनियां तैनात करने के निर्देश दिए गए. इनमें 10 कंपनियां सीआरपीएफ और 5 कंपनियां दूसरे पैरामिलिट्री फोर्स की हैं. दिल्ली में कल ही संवेदनशील स्थानों जैसे नांगलोई, पीरागढ़ी, आईटीओ, लाल किला पर इनती तैनाती कर दी गई है. 

गृह मंत्रालय ने की बैठक 

गृह मंत्रालय में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक चल रही है. गृह सचिव की अध्यक्षता में बैठक चल रही है. बैठक में गृह सचिव, कानून मंत्रालय के सचिव, एडिसनल सेक्रेटरी(UT) और IB के अधिकारी मौजूद हैं.

लाल किले पर झंडा फहराने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

लाल किले पर झंडा फहराने वालों के खिलाफ गृह मंत्रालय कड़ी कानूनी करवाई पर विचार कर रहा है. उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए गृह मंत्रालय कानून मंत्रालय की मदद ले रहा है. 

सीसीटीवी से होगी पहचान

सूत्रों के अनुसार CCTV के जरिये उपद्रवियों की पहचान कर करवाई के निर्देश दिया जा रहे हैं. एफआईआर में कई किसान नेताओं का जिक्र है. दिल्ली क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल से इस मामले की जांच कराई जा सकती है. दिल्ली पुलिस लाल किले पर हुई हिंसा की जांच में IB और केंद्रीय एजेंसियों की मदद ले रही है।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।