आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 18 अगस्त,बहुजन समाज पार्टी ने मनरेगा उपयंत्रियों की लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री और पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन कलेक्टर डिंडौरी को सौंपा गया।
ज्ञापन में बताया गया कि जिले में आर.ई.एस. विभाग के मनरेगा उपयंत्रियों ने 14 अगस्त 2025 को अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर आवाज उठाई थी। इन मांगों में संविदा परिश्रमिक की गणना, नियुक्ति से सेवा अवधि को समकक्ष सेवा में जोड़ना, वार्षिक वेतनवृद्धि, उपयंत्री की मृत्यु पर आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति, पद से पृथक न करना, वरिष्ठता सूची के आधार पर सहायक यंत्री का प्रभार देना, नियमित भर्ती में प्राथमिकता, संविदा नवीनीकरण अवधि 1 वर्ष से बढ़ाकर 5 वर्ष करना तथा समय पर वेतन भुगतान प्रमुख रूप से शामिल हैं।बसपा नेताओं ने कहा कि मनरेगा उपयंत्रियों की यह मांगें पूरी तरह जायज़ हैं और इन पर शीघ्र कार्रवाई की जानी चाहिए। यदि जल्द ही समाधान नहीं होता है, तो उपयंत्रियों के हित में आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे।