स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों की थाली में परोसा गया घटिया खाना, शिक्षा विभाग में मचा बवाल - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों की थाली में परोसा गया घटिया खाना, शिक्षा विभाग में मचा बवाल

डिंडोरी शिक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल, स्वसहायता समूह और विभाग आमने-सामने


ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट

आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 19 अगस्त,जहाँ एक ओर पूरा देश स्वतंत्रता दिवस पर आज़ादी का जश्न मना रहा था, वहीं डिंडोरी जिले के पड़रिया माल मिडिल स्कूल में मासूम बच्चों की थाली में घटिया भोजन परोसकर व्यवस्था की पोल खोल दी गई।विशेष भोज के नाम पर बच्चों को परोसा गया बेस्वाद और खराब गुणवत्ता वाला खाना। जाँच टीम ने मौके पर पहुंचकर पाया कि भोजन में इस्तेमाल आटे तक में खराबी थी। साफ है कि स्व-सहायता समूह और रसोइयों ने बड़ी लापरवाही की है।


लेकिन यहाँ सवाल और भी बड़े हैं—


आखिर महीनों से स्व-सहायता समूह को भुगतान क्यों नहीं हुआ?


 बच्चों के पोषण से जुड़ी सबसे महत्वपूर्ण योजना कर्ज के सहारे कब तक चलेगी?


 और सबसे अहम, स्वतंत्रता दिवस जैसे मौके पर बच्चों की थाली से खिलवाड़ करने वालों पर कार्रवाई कब होगी?


स्व-सहायता समूह ने खुलकर कहा है कि भुगतान न होने की वजह से वे कर्ज में डूब चुके हैं और मिड-डे मील बंद होने की कगार पर है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि स्वतंत्रता दिवस के दिन उनके खिलाफ साजिश रचकर बदनाम करने की कोशिश की गई है।अब यह मामला सिर्फ एक दिन की लापरवाही का नहीं, बल्कि पूरे तंत्र की नाकामी का सबूत बन गया है। सवाल है कि शिक्षा विभाग बच्चों की थाली से हो रहे इस खिलवाड़ पर कब तक आँख मूँदे बैठेगा?

फिलहाल शिक्षा विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।


 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।