स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही : स्वतंत्रता दिवस पर भी अनुपस्थित रहीं बीएमओ, ग्रामीणों ने की महिला डॉक्टर की मांग - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही : स्वतंत्रता दिवस पर भी अनुपस्थित रहीं बीएमओ, ग्रामीणों ने की महिला डॉक्टर की मांग

राजेन्द्र तंतवाय की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,
सोमवार 18 अगस्त,विकासखंड डिंडौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत विक्रमपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं को लेकर ग्रामीणों की नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्रामीणों की शिकायत पर भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय जनपद सदस्य राकेश सिंह परस्ते तथा ग्राम पंचायत सरपंच रामनारायण धुर्वे ने स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान पाया गया कि केंद्र की प्रभारी बीएमओ डॉ. राज ध्वजारोहण के कुछ देर बाद ही अनुपस्थित हो गई थीं। स्टाफ से पूछताछ में यह जानकारी मिली कि बीएमओ सप्ताह में केवल एक दिन बुधवार को ही आती हैं और बाकी दिनों में उनकी उपस्थिति नहीं रहती।



ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रतिदिन बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाएँ और रोगी इलाज के लिए केंद्र पहुँचते हैं, लेकिन महिला डॉक्टर न होने के कारण उन्हें बिना उपचार के वापस लौटना पड़ता है। क्षेत्रीय जनपद सदस्य और सरपंच ने भी कहा कि वे कई बार निरीक्षण कर चुके हैं, लेकिन बीएमओ कभी भी उपचार के लिए मौजूद नहीं मिलीं।ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने इस स्थिति को गंभीर बताते हुए कलेक्टर से मांग की है कि डॉ. राज को बीएमओ पद से हटाकर विक्रमपुर स्वास्थ्य केंद्र में स्थायी महिला डॉक्टर की नियुक्ति की जाए, ताकि स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ मिल सकें।

 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।